आज से आमरण अनशन पर बैठेंगे हड़ताली जितेंद

By: Jul 4th, 2020 12:18 am

जुखाला-बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाली  बैरी मियां पंचायत के वार्ड नंबर-तीन के निवासी जितेंद्र वासु पिछले नौ दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जो अब शुक्रवार से अपना आमरण अनशन शुरू करेंगे। जितेंद्र वासु का कहना है कि गांव के लिए पार्क और पार्किंग बननी थी, परंतु जिस स्थान पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। भूख हड़ताल पर बैठे जितेंद्र वासु की मांग है कि जिला प्रशासन इस स्थान से अवैध कब्जे को हटाए और यहां पर पूरे गांव की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस स्थान पर पार्क व पार्किंग का निर्माण किया जाए। जितेंद्र वासु ने बताया कि उनके परिवार में करीब 75 परिवार रहते हैं और इस गांव की आबादी 300 के लगभग हैं। गांव में कुछ सरकारी भूमि है, जो करीब तीन से चार बीघा है। इस जमीन का इस्तेमाल गांव के सभी लोग गाडि़यों से अपना सामान उतारने के लिए करते थे और दो चार दिन बाद इस सामान को वहां से हटा देते थे। इसके अलावा इस स्थान का इस्तेमाल गाडि़यों की पार्किंग के लिए किया जाता था। अप्रैल माह में सभी गांव वालों ने उपायुक्त बिलासपुर से मांग की थी कि इस खाली पड़ी भूमि में खेल मैदान व ग्रीन पार्क का निर्माण किया जाए। इसके अलावा ग्राम सुधार समिति बैरी मियां का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक से  मिला और पंचवटी योजना के तहत इस स्थान पर ग्रीन पार्क बनाने की मांग की। इसके बाद विधायक आश्वासन दिया था कि इस स्थान पर पार्क बनाने के लिए पैसा दे देंगे और इस स्थान पर पार्क का निर्माण किया जाएगा, लेकिन अवैध कब्जा करने के बाद गांव में कुछ भी नहीं बन पाएगा, जिसको ध्यान में रखते हुए गांव वालों ने निर्णय लिया कि जब तक पार्क नही बनता, तब तक इसे समतल करके यहां पर गाडि़यों के लिए पार्किंग बनाई जाए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App