आपकी लापरवाही… आपके परिवार पर भारी

धर्मशाला-विश्व सहित देश भर में बढ़ रहे आंकड़ों से हिमाचल प्रदेश और जिला कांगड़ा को भी बड़े स्तर पर सावधान रहने की जरूरत है। होम आइसोलेशन का सख्ती व सही प्रकार से पालन न करने पर बाहर से आने वाले व्यक्ति अब अपने परिवार और पड़ोसियों को भी संक्रमित कर रहे हैं। इसके कारण जिला कांगड़ा में लगातार आफत बढ़ती जा रही है। हालांकि रिकवरी रेट अब 86 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है, लेकिन अब लापरवाही न करने का समय है। वहीं, जिला भर के सभी अस्पतालों में सभी बीमारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इन सभी विषयों को लेकर ‘दिव्य हिमाचल’ ने सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता से विशेष बातचीत की। इसमें उन्होंने  सभी विषयों पर अपनी राय रखी और व्यवस्थाओं को लेकर जनता से जुड़े हुए स्वास्थ्य संबंधी सवालों के जवाब भी दिए। जिला कांगड़ा में पहले के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में नियंत्रण हुआ है, लेकिन स्थिति अब ओर अधिक गंभीर होते हुए नजर आ रही है। सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि  हिमाचल व कांगड़ा के अधिकतर क्षेत्र ग्रामीण है। ऐसे में सभी लोगों को कपड़े से बने हुए मास्क का प्रयोग करना चाहिए। एक ही मास्क को अधिक समय तक नहीं पहनना चाहिए।