आठ लोग ठीक, एक नया केस

कोविड केयर सेंटर डाढ भेजा कोरोना पॉजिटिव 30 साल का युवक    

धर्मशाला –कांगड़ा जिला में मंगलवार को जहां एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं, राहत की खबर यह है कि मंगलवार को आठ लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से उनकी घर वापसी हुई है।  एक कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद जिला में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 291 पहुंच गया है। मंगलवार को आए संक्रमित में केरल से लौटा रक्कड़ तहसील के गरली गांव का 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक पैरामिलिट्री जवान है तथा घरेलू संगरोध पर था। अब इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर डाढ भेज दिया गया है।  उधर, दूसरी और जिला में आठ कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी की है। स्वस्थ हुए लोगों में सेराथाना की छह वर्षीय बच्ची, बियारा का 33 वर्षीय युवक, शाहपुर के रेहलू गांव का 33 वर्षीय व्यक्ति और उसकी दो साल की बेटी, झंब गांव की 20 वर्षीय युवती, गुरियाल का सात वर्षीय बच्चा, लोधवां का 23 वर्षीय युवक तथा इंदौरा के छन्नी गांव का 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। यह सभी कोविड केयर सेंटर डाढ में उपचाराधीन थे। स्वस्थ होने पर इन्हें घर भेज दिया गया जहां इन्हें एक सप्ताह तक घरेलू संगरोध पर रहना होगा। 

291 पहुंचा आंकड़ा

एक नए पॉजिटिव मामले के साथ कांगड़ा जिला में संक्रमित लोगों की संख्या 291 हो गई है, जबकि 219 कोरोना मरीज स्वास्थ्य लाभ कर चुके हैं। उधर, 70 सक्रिय मरीज रह गए हैं तथा दो की मौत हो चुकी हैं।