अभी दो महीने नहीं खुलेंगे मनाली के होटल

By: Jul 6th, 2020 12:20 am

मनाली-सरकार ने भले ही प्रदेश की सीमाओं को सैलानियों के लिए खोल दिया हो, लेकिन मनाली के होटलियर्ज ने फिलहाल होटलों को अगामी दो माह तक बंद रखने का निर्णय लिया है। पिछले तीन माह से बंद चल रहे मनाली के होटलियर्ज को अब तक करीब 100 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चका है, बावजूद इसके होटलियर्ज ने यह निर्णय लिया है कि जिस तरह से कोरोना के मामले देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं इस समय वह होटलों को खोलने का रिस्क नहीं ले सकते। होटलियर्ज का कहना है कि सरकार ने जहां होटलियर्ज को राहत देते हुए होटलों को खोलने की अनुमति दी है, जिसका वे स्वागत करते हैं, लेकिन कोरोना के जिस तरह से मामले सामने आ रहे हैं, उसे ध्यान में रख मनाली में होटलों को इस समय खोल पाना संभव नहीं है। मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुप ठाकुर का कहना है कि मनाली में फिलहाल अगामी दो माह तक होटल बंद ही रखे जाएंगे। यह निर्णय एसोसिएशन ने लिया है। उन्होंने बताया कि मनाली में ही करीब दो हजार से अधिक छोटे बड़े होटल, होम स्टे व पर्यटक इकाइयां हैं, जो पिछले तीन माह में 100 करोड़ से अधिक का नुकसान इस बार उठा चुकि हैं। उन्होंने कहा कि हर साल जहां समर सीजन में सैलानियों से मनाली पैक रहता था, वहीं बरसात के दिनों में यहां नाममात्र के सैलानी पहुंचते थे। ऐसे में प्रदेश में भी बरसात का दौर शुरू हो चुका है और अब होटलों को खोलकर कुछ फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना का जबतक ग्राफ कुछ हदतक नहीं गिरता तबतक होटलों को नहीं खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है और इसे ध्यान में रख अगामी रणनीति बनाई गई है। उल्लेखनीय है कि विश्व नामी पर्यटक स्थलों में शामिल मनु की नगरी मनाली में फिलहाल कोरोना से संबंधित एक भी मामला नहीं है। ऐसे में जिस तरह से प्रदेश के अन्य जिलों व देश के विभिन्न राज्यों में हालात बने हुए हैं, उन्हें ध्यान में रख हर व्यक्ति कोरोना से दूर जाने व सुरक्षित स्थलों पर पहुंचने का प्रयास कर रहा है। इस बीच जैसे ही हिमाचल की सीमाओं को सरकार द्वारा खोलने का निर्णय लिया गया, उसे ध्यान में रख मनाली होटलियर्ज एसोसिएशन ने होटलों को अगामी दो माह तक बंद रखने का ही फैसला किया है। कारोबारियों का कहना है कि अगर एक भी सैलानी पॉजिटिव पाया गया तो घाटी में संक्रमण फैलने में देरी नहीं लगेगी। ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रख होटलों को अगामी दो माह तक बंद ही रखा जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App