अभी स्कूल न खोलें

By: Jul 6th, 2020 12:05 am

-रूप सिंह नेगी, सोलन

एक तरफ  कोरोना महामारी का प्रकोप गगन छूने पर आमादा होने लगा है और दूसरी तरफ  हमारी आजीविका खतरे की जद में है। सरकार का दायित्व होता है कि वह  जनता की जान-माल की रक्षा करे। ऐसी स्थिति में सरकार को फैसले लेने में काफी कठिनाइयां हो सकती हैं। सरकार को ऐसे फैसले लेने की जरूरत होगी जिससे सांप भी मरे और लाठी भी न टूटे। मेरा विचार है कि प्रदेश में शिक्षा संस्थान खोलने की बात करना बहरहाल जल्दबाजी होगी। बसों में 100 फीसदी सवारियों की अनुमति देना, पर्यटन के द्वार खोल कर होटल खोलने की अनुमति प्रदान करना आदि का समय शायद  अभी नहीं आया है क्योंकि महामारी की रोकथाम का सबसे अहम कवच शारीरिक दूरी रखना है। किसी के माथे पर लिखा नहीं होता है कि फ्लां आदमी कोविड-19 से संक्रमित है। जब तक शारीरिक दूरी के नियम और अन्य नियमों का पालन होता है, तब तक हम सब अपनी और दूसरों की सुऱक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App