अगले हफ्ते से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू

शिमला-शहर के कालेज करीब तीन से चार महीने बाद नए सत्र के प्रवेश प्रक्रिया के लिए खोले गए है। ऐसे में शहर के कालेजों में नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया के लिए कालेज प्रशासन तैयारियों में जूटा है। शहर का आरकेएमवी और संजौली कालेज सहित फाइन आर्ट्स कालेज में भी ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रवेश लिया जाएगा। आरकेएमवी कालेज में दूर-दराज से छात्राएं आती है। लेकिन इस महामारी को देखते हुए कालेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि छात्राओं को कालेज आए बिना ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए छात्राएं आरकेएमवी के  ऑनलाइन पेज पर जा कर ऑनलाइन फॉम भरगें। ऐसे में 31 जुलाई तक छात्राओं को नए सत्र के प्रवेश के लिए पंजीकरण करवाना होगा। इसके साथ ही फार्म भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर भेजने होंगे। इसके अलावा फीस भी ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी। इस साल जिस तरह कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके कालेज की प्रधानाचार्य नवेंदु शर्मा ने बताया कि छात्राओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए इसे देखते हुए कालेज में एक कमेटी भी तैयार की गई है। इसके  अलावा छात्राओं को आरकेएमवी की ऑनलाइन साइट पर जाकर ही फार्म भरना होगा। वहीं इस सत्र की  प्रवेश प्रक्रिया के बाद छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन शुरू की जाएगी। इसके अलावा छात्रों को  प्रवेश से संबधित किसी तरह की कोई जानकारी चाहिए तो वह कालेज के 0177-2810683-2807707 पर भी संपर्क कर सकते है। वहीं शहर के कालेजों में भी प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा रही है।  इसके लिए कालेज के प्रोस्पेक्ट्स पर कुछ परिर्वतन किया जा रहा है। इसके अलावा विद्यार्थियों को फोन के माध्यम से भी दाखिले करवाने की सुविधा मिलेगी। विशेष परिस्थितियों में अभिभावक स्वयं कालेज में आकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। फर्स्ट ईयर में दाखिलों का 31 जुलाई तक पंजीकरण किया जाएगा। इन्हें कंफर्म बाद में किया जाएगा।