अगस्त, 2022 तक हर घर में लगेगा नल

शिमला- हिमाचल प्रदेश में अगस्त, 2022 तक हर घर में नल लग जाएगा। केंद्र के जल जीवन मिशन के तहत यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए संबंध्ंित अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। जल जीवन मिशन को लेकर शनिवार को छह जिलों की बैठक बुलाई गई थी, जबकि छह जिलों की बैठक इससे पहले ही आयोजित की जा चुकी है। शनिवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में छह जिलों कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि जल जीवन मिशन के तहत अगस्त, 2022 तक पूरे प्रदेश के घर-घर में नल लग जाना चाहिए। केंद्र के जल जीवन मिशन के इस लक्ष्य को किस तरह से हासिल किया जाना है, इसको लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई है। इस बैठक में चीफ इंजीनियर से लेकर एसडीओ स्तर तक के अधिकारियों को बुलाया गया था, ताकि अगस्त, 2022 तक इस लक्ष्य को अचीव किया जा सके। जल शक्ति मंत्री ने कहा कि इसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बैठक हुई थी, जिसमें केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत अब तक किए गए कार्य की सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि हिमाचल में जल जीवन मिशन को अगस्त, 2022 तक पूरा करें। इसी के मद्देनजर यह अहम बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान चीफ इंजीनियर से लेकर एसडीओ स्तर के अधिकारियों को इस बैठक में बुलाया गया था। जल जीवन मिशन के तहत आगामी रणनीति किस तरह से होगी, इस पर विस्तृत चर्चा की गई है। बैठक में सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाए। इस बैठक में उक्त छह जिलों के चीफ इंजीनियर, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर,  एक्सईएन, एसडीओ सहित करीब 200 अधिकारी मौजूद रहे।