अमिताभ-अभिषेक के बाद ऐश्वर्या-आराध्या भी कोरोना संक्रमित; बच्चन परिवार से सिर्फ जया नेगेटिव

By: Jul 13th, 2020 12:07 am

बच्चन परिवार से सिर्फ जया नेगेटिव, देश भर में प्रार्थनाओं का दौर

मुंबई – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद अब बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। हालांकि अमिताभ बच्चप की पत्नी जय बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा, उनके बेटे अगस्त्य नंदा और बेटी नव्या नवेली नंदा की रिपोर्ट भी जया की तरह नेगेटिव आई हैं और उन्हें भी होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। बता दें कि शनिवार देर रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने खुद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी। दोनों को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है। नानावती सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के पीआरओ के मुताबिक अमिताभ बच्चन की हालत अब पहले से बेहतर है। नानावटी हॉस्पिटल की ओर से रविवार शाम चार बजे मीडिया को बताया गया कि भर्ती होने के 19 घंटों के बाद अमिताभ और अभिषेक दोनों की हालत स्थिर हैं। दोनों आइसोलेशन वार्ड में अलग-अलग कमरों में हैं और दोनों के लक्षण हल्के हैं। डाक्टर कोरोना के साथ अमिताभ की पुरानी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए ट्रीटमेंट स्ट्रेटजी बना रहे हैं। अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ विभिन्न नेताओं ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है, जबकि देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना में प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू हो चुका है। अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद जुहू के उस डबिंग स्टूडियो को बंद कर दिया गया है, जहां वह अपनी वेब सीरीज ब्रीद-इंटू द शेडो की डबिंग के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वहां से ही किसी संक्रमित व्यक्ति के कारण पहले अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा, क्योंकि कोरोना काल में अमिताभ घर से बिल्कुल बाहर नहीं जा रहे थे और न ही वे बाहर से आए लोगों से मिल रहे थे।  उधर, अभिनेता अनुपम खेर की मां, भाई, भाभी और भतीजी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जबकि अनुपम संक्रमण से पीडि़त नहीं हैं। अनुपम खेर ने रविवार को स्वयं ट््वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरी मां दुलारी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं और उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। हमने उन्हें उपचार के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है। पूरे ऐहतियात बरतने के बावजूद मेरा भाई, भाभी और भतीजी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें भी वायरस के मामूली लक्षण हैं। मैंने भी अपनी कोरोना जांच कराई जो नेगेटिव आई है। उधर, अभिनेत्री रेखा के एक सिक्योरिटी गार्ड के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बंगले के एक हिस्से को सील कर दिया गया है। रेखा का भी सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App