अफ्रीकी क्रिकेटर लुंगी नगिदी के बचाव में उतरे टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान सैमी, बोले- हम तुम्हारे साथ

By: Jul 11th, 2020 1:01 pm

वेस्टइंडीज के टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान डेरेन सैमी ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम)’ पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा आलोचना का सामना कर रहे लुंगी नगिदी का समर्थन किया है. हरफनमौला सैमी उन क्रिकेटरों में शामिल है, जिन्होंने क्रिकेट में नस्लवाद के मुद्दे को सबसे पहले उठाया था. सैमी ने ट्विटर पर लिखा कि नगिदी की आलोचना से पता चलता है कि इस मुद्दे पर बोलना क्यों जरूरी है. सैमी ने ट्वीट किया, ‘यह तथ्य है कि कुछ पूर्व खिलाड़ियों को ‘बीएलएम’ आंदोलन पर नगिदी के रुख से परेशानी है, यही कारण है कि हम अश्वेत लोगों के मुद्दे पर यहां हैं. हम तुम्हारे साथ हैं.’इस हफ्ते की शुरुआत में नगिदी ने कहा था, ‘नस्लवाद का मुद्दा कुछ ऐसा है जिसे हमें वैसे ही बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है जैसे बाकी दुनिया कर रही है.’दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटरों पैट सिमकॉक्स, बोएटा डिप्पेनार और विकेटकीपर रूडी स्टेन को हालांकि उनकी बात नागवार गुजरी, जिन्होंने देश के श्वेत किसानों पर हो रहे हमले के मुद्दे पर चुप रहने पर नगिदी पर निशाना साधा था.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App