अयोध्या भेजी पांवटा साहिब के ऐतिहासिक मंदिर-गुरुद्वारा की माटी

पांवटा साहिब। देवभूमि हिमाचल स्थित गुरु की नगरी पांवटा साहिब प्रखंड क्षेत्र के प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिरों-गुरुद्वारों की रज (माटी) जल एकत्रित कर श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र श्री अयोध्या जी भेजा गया। यह नेक कार्य विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने किया। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के मां यमुना के तट से भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्मस्थली श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी में बनने वाले भव्य श्री राम मंदिर के गर्भगृह के उपयोग हेतु जो अब तक विश्व का सबसे बड़ा  गर्भगृह होगा पांवटा साहिब क्षेत्र के प्राचीन, ऐतिहासिक, पवित्र, मंदिरों व गुरुद्वारों से एकत्रित की गई रज (माटी) जल को भी विशेष स्थान दिया जाएगा। पांवटा साहिब प्रखंड क्षेत्र में निवास करने वाले विश्व हिंदू परिषद्/बजरंग दल कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों में दीपक भंडारी विभाग मंत्री विभाग सोलन, अभिजीत सिंह बाम जिला कार्यालय प्रमुख, प्रतीक गुप्ता जिला कार्यालय सह-प्रमुख, पांवटा साहिब प्रखंड से मनोज भंडारी, कुलदीप सैणी, मनी सिंह सैणी, जिला सह-संयोजक बजरंग दल चौधरी किशोरी लाल, प्रखंड अध्यक्ष विहिप सुरेश चौधरी, जिला गोरक्षा प्रमुख बजरंग दल संदीप चौधरी, प्रखंड सहसंयोजक बजरंग दल आकाशदीप, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख रिंकू, सुभाष भट्ट, सन्नी सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने पूर्ण आस्था व विश्वास सहित अपना पूर्ण योगदान दिया। दीपक भंडारी ने कहा कि अब आगे इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल जिला सिरमौर के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंडों में अपने-अपने क्षेत्र के प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिरों, गुरुद्वारों एवं पवित्र नदियों, कुंडों एवं झीलों का जल एकत्रित कर श्री अयोध्या भेजा जाएगा।