बारिश-तूफान से तबाही ही तबाही

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

जिला भर में शुक्रवार रात बारिश ने जमकर बरपाया कहर, मक्की की फसल को नुकसान

जवाली – तूफान व बारिश ने शुक्रवार को काफी तांडव मचाया। भारी भरकम पेड़ जड़ों से उखड़ गए या टूट गए तथा घरों या दुकानों में डाली गई टीन उड़ गई , जिस कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ। ग्राम पंचायत चलवाड़ा दो के वार्ड नंबर चार में महेंद्र कुमार पुत्र रतन चंद की दुकान तथा बरामदे में डाली गई टीन तूफान से उखड़ कर उड़ गई। बरामदा तहस-नहस हो गया। महेंद्र कुमार ने कहा कि एक दुकान में कारपेंटर का कार्य करते थे, जिसमें मशीनरी सहित लकड़ी रखी हुई थी, लेकिन टीन के उड़ जाने से लकड़ी इत्यादि गीली हो गई। महेंद्र कुमार ने कहा कि उनका करीबन 40 हजार का नुकसान हुआ है। पंचायत को भी इस बारे में सूचना दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App