बद्दी के टैक्सटाइल उद्योग का कामगार पॉजिटिव

25 जून को यूपी से बद्दी आया था 21 साल का मजदूर, कोविड केयर सेंटर नालागढ़ में किया शिफ्ट

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के  तहत कौंडी स्थित टैक्सटाइल उद्योग में कार्यरत प्रवासी कामगार कोरोना संक्रमित पाया गया है, उक्त कामगार 25 जून को यूपी से बद्दी आया था और निंरतर कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा था।  उक्त प्रवासी कामगार के विगत चार जुलाई को सैंपल लिए गए थे जिसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार शाम आई जिसमें उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए 21 वर्षीय प्रवासी कामगार को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर नालागढ़ शिफ्ट कर दिया है। प्रशासन ने टैक्सटाइल उद्योग सहित कोरोना संक्रमित प्रवासी कामगार के कौंडी स्थित मकान के आसपास के इलाके को एहतियातन सेनेटाइज करते हुए कांटैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है। प्रशासन ने स्वास्थ्य सुरक्षा कारणों के मददेनजर नामी टैक्सटाइल कंपनी के कौंडी स्थित यूनिट व कोरोना संक्रमित के मकान को सील कर दिया है। बता दें कि हाल ही के दिनों में किसी टैक्सटाइल उद्योग का यह दूसरा कर्मी है जो कोरोना संक्रमित पाया गया है।  इससे पूर्व नालागढ़ के एक टैक्सटाइल उद्योग का कामगार कोरोना पॉजिटिव निकला था। जानकारी के मुताबिक बद्दी स्थित टैक्सटाइल उद्योग में कार्यरत एक प्रवासी कामगार कोरोना संक्रमित पाया गया है,उक्त 21 वर्षीय प्रवासी कामगार बीते माह 25 जून को अपने परिवार सहित उत्तर प्रदेश से बद्दी आया था। विगत चार जुलाई को उसके व अन्य कामगारों के सैंपल लिए गए थे जिनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार शाम आई जिसमें बाकी कामगारों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि उक्त प्रवासी कामगार के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा प्रशासन ने यूनिट को सील करते हुए सेनेटाइजिंग व कांटैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है।  एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि कोरोना संक्रमित कामगार को कोविड के यर सेंटर नालागढ़ शिफ्ट कर दिया गया है, जबकि उसके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल की जा रही है। एहतियातन टैक्सटाइल यूनिट को सेनेटाइज करते हुए सील कर दिया गया है।