बद्दी में धरा झोलाछाप डाक्टर, क्लीनिक सील

By: Jul 3rd, 2020 12:22 am

भारी मात्रा में शेड्यूल एच व शेड्यूल एच-1 की 34 तरह की दवाइयां की बरामद, केस दर्ज

बीबीएन – राज्य दवा नियंत्रण प्राधिकरण ने बद्दी में एक झोलाछाप डाक्टर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। क्लीनिक चलाने वाले इस झोलाछाप डाक्टर के हवाले से प्राधिकरण की टीम ने भारी मात्रा में शेडयूल एच व शेडयूल एच-1 की दवाएं भी बरामद की हैं। दवाओं को कब्जे में लेकर क्लीनिक को सील कर दिया गया है। पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि राज्य दवा नियंत्रण प्राधिकरण ने झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ  विशेष अभियान छेड़ रखा है। लॉकडाउन के दौरान ही आधा दर्जन से ज्यादा ऐसे झोलाछाप डाक्टरों का भंडाफोड़ किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण के ड्रग इंस्पेक्टर अभिलाष की टीम ने बद्दी बरोटीवाला रोड़ पर पेट्रोल पंप के पास अवैध रूप से चल रहे एक क्लीनिक पर दबिश दी।  इस दौरान क्लीनिक से भारी मात्रा में दवाइयां भी बरामद की गई। ड्रग इंस्पेक्टर ने राय क्लीनिक से भारी मात्रा में शेडयूल एच व एच-1 दवाइयां कब्जे में लेते हुए क्लीनिक को सील कर दिया है। उक्त क्लीनिक संचालक इंद्रजीत राय अरसे से लक्कड़ डिपो के पास क्लीनिक चला कर लोगों की जिदंगी से खिलबाड़ कर रहा था। उक्त फर्जी डाक्टर धड़ल्ले से प्रवासी कामगारों को एलौपेथी दवाएं भी बेच रहा था, जबकि न उसके पास कोई डिग्री है, न ही कोई डिप्लोमा। ड्रग इंस्पेक्टर अभिलाष ने बताया कि उक्त क्लीनिक में शेडयूल एच व शेडयूल एच-1 की 34 तरह की दवाइयां बरामद की हैं। खुद को डाक्टर बताने वाले उक्त शख्स के पास किसी भी प्रकार की कोई डिग्री है न डिप्लोमा, जिसके चलते ड्रग विभाग ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ बिना प्रमाण पत्र के अवैध रूप से दवाइयां बेचने का केस भी दर्ज कर दिया है। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाह ने बताया कि इस मामले में ड्रग एंड कासमेटिक एक्ट की धारा 18बी, 18ए कार्रवाई शुरू कर दी गई है, जबकि क्लीनिक को सील कर दिया गया है। ऐसे झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ यह मुहिम निरंतर जारी  रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App