बद्दी में प्रवासी ने लगाया फंदा

By: Jul 13th, 2020 12:20 am

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत थाना गांव में एक प्रवासी कामगार ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक कामगार की माली हालत ठीक नहीं थी और ठेकेदार दवारा पैसों की अदायगी न किए जाने से भी परेशान था। मृतक कामगार ने पांच जुलाई को मरने से पहले अपनी एक वीडियो  भी बनाई जिसमें ठेकेदार द्वारा पैसे नहीं देने का जिक्र किया गया और अपनी मौत के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बद्दी में  धनंजय कुमार निवासी यूपी ने बयान दर्ज करवाया कि वह एक उद्योग में काम करता है, रविवार को  सुबह इसे अपने गांव से फोन आया कि इनके ही गांव का रहने वाला अरविंद सिंह पुत्र अमरेश कुमार सिंह निवासी जिला बाराबंकी यूपी ने अपने क्वार्टर में फांसी लगा ली है। जिसके बाद यह व इसका साथी सूरज सिंह गांव थाना में पहुंचे जहां पर उन्होंने पाया कि अरविंद के कमरे से बदबू आ रही थी और दरवाजा बंद था। मकान मालिक ने उन्हें बताया, कि अरविंद ने कमरे के एंगल में नायलॉन के कपड़े से फंदा लगाकर जान दे दी है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि लाश गल सड़ चुकी है, सोमवार को इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक के द्वारा बनाए गए वीडियो की भी गहनता से पड़ताल की जा रही है।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App