बड़ोह के किसान ने सब्जियां उगाकर पाया मुकाम, तपती धरती पर मेहनत कर कमाए 50 हजार, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आई काम

By: Jul 11th, 2020 12:04 am

कांगड़ा – कोरोना  ने भले ही प्रदेश के कई लोगों को बेरोजगार कर दिया हो, लेकिन कांगड़ा जिला का एक किसान इस दौरान जरूर मालामाल हुआ है। महज सब्जियों को पैदा कर बड़ोह तहसील के अकराना गांव के चुड़ू राम ने 50 हजार रुपए की आमदनी की है। फरवरी से अपै्रल के इन तीन महीनों में किसान ने अपनी कड़ी मेहनत से लोगों को सब्जियां बेच यह इन्कम पाई है। भू-संरक्षण विभाग के सौजन्य से इनके खेतों में सौर ऊर्जा के माध्यम से उथला नलकूप व सूक्ष्म सिंचाई द्वारा खेतों में सिंचाई की सुविधा उपल्ब्ध करवाई गई। इसके बाद चुड़ू राम ने सब्जियों का बड़े स्तर पर उत्पादन किया। लॉकडाउन के बीच चुड़ू ने फूल गोभी, पत्ता गोभी, मटर, लहुसन, पालक व प्याज आदि का उत्पादन किया। मौजूदा समय की बात करें तो चुड़ू ने इन दिनों अपने खेतों में भिंडी, शिमला मिर्च, टमाटर व फ्रांसबीन सहित दूसरी मौसमी सब्जियां उगाई हंै। खास बात यह है कि अब तक इनके द्वारा सब्जियों का जितना भी उत्पादन किया गया है, उसकी ब्रिकी के लिए किसी दुकान या बाजार नहीं जाना पड़ा है। लोग खेतों में आकर ही सब्जियों की खरीद रहे हैं। बता दें कि चुड़ू राम के पास सिंचाई की उचित सुविधा न होने के चलते वह काफी हताश हो गए थे। इस बीच जैसे ही किसी ने चुड़ू को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में बताया, तो उन्होंने संबंधित विभाग से संपर्क साधा। इसके बाद इसी योजना के तहत उपमंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी धर्मशाला राहुल कटोच द्वारा सौर ऊर्जा के माध्यम से उथला नलकूप व सूक्ष्म सिंचाई द्वारा खेतों में सिंचाई की सुविधा उपल्ब्ध करवाई गई। चुड़ू राम का कहना है कि योजना से उन्हें अब तक काफी लाभ हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App