बाहर से हिमाचल आए 33 लोगों के भरे सैंपल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इच्छी से जांच के लिए भेजे टीएमसी

By: Jul 4th, 2020 1:07 pm

गगल – वैश्विक कोरोना महामारी के चलते गगल के निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इच्छी में शनिवार को कोरोना के सैंपल लिए गए। लैब तकनीशियन सुमित कुमार ने बताया की डॉक्टर हरजिंदर सिंह सोहल की अगवाई में फार्मासिस्ट समंजु, शबनम, कुसुम, सुरजीत कौर, नीतिका ,स्वेता और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शनिवार को 33 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए । उन्होंने बताया कि इनमें से नौ महिलाएं, एक साल का बच्चा और 23 पुरुष हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से 31 व्यक्ति सड़क मार्ग से और दो व्यक्ति हवाई मार्ग से हिमाचल आए थे। डॉक्टर हरजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि इन सभी के सैंपल जांच के लिए ले लिए गए हैं और रविवार को टांडा मेडिकल कालेज से रिपोर्ट आ जाएगी। उन्होंने बताया कि जिनकी रिपोर्ट नेगटिव होगी, उन्हें कोई मैसेज नहीं किया जाएगा, परंतु जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव होगी ,उनके मोबाइल पर मैसेज कर उनसे संपर्क किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App