बम-बम जयकारों के बीच आई खुशखबरी…21 जुलाई से शुरू हो सकती है अमरनाथ यात्रा, दस हजार को ही होंगे दर्शन

By: Jul 6th, 2020 3:37 pm

नई दिल्ली— सात जुलाई से बाबा बोलेनाथ के सावन का महीना शुरू हो गया है। हर ओर बम-बम भोले के जयकारे लग रहे हैं। इसी बीच एक खुशखबरी आई है कि 21 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो सकती है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर बाबा बर्फानी की यात्रा शुरू होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, सिर्फ 10,000 श्रद्धालुओं को यात्रा करने की इजाजत मिलेगी। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार सिर्फ बालटाल रूट से अमरनाथ यात्रा होगी। हेलीकॉप्टर से यात्रा पर भी विचार किया जा रहा है, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, एक दिन में गुफा तक 500 श्रद्धालुओं को ही जाने की इजाजत मिलेगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं कोरोना की जांच करानी होगी। जब तक श्रद्धालुओं की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती, उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा। 55 साल के कम आयु के भक्तों को ही अनुमति देने पर विचार चल रहा है। ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था हो सकती है। बताया जा रहा है कि करीब दो सप्ताह की अमरनाथ यात्रा होगी, यानी यात्रा तीन अगस्त तक चलेगी।

अमरनाथ की आरती पहली बार लाइव, तीर्थयात्रियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी

सूत्रों के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का कठुआ के लखनपुर में टेस्ट होगा. साथ ही बुजुर्ग लोगों को यात्रा पर जाने से रोका जा सकता है. लखनपुर में आने वाले भक्तों के टेस्ट, रहन-सहन और खाने-पीने की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। इस बीच जम्मू में अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप यात्री निवास भवन को क्वारनटीन सेंटर में तब्दील कर दिया गया था, जिसको अब तीर्थयात्रियों के लिए तैयार किया जाएगा. प्रशासन ने यात्री निवास भवन को पूरी तरह से सैनिटाइज करने और तीर्थयात्रियों के ठहरने लायक बनाने के निर्देश दिए हैं। जम्मू सिटी के डिप्टी मेयर पुरनिया शर्मा ने बताया कि जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (छ्वरूष्ट) से यात्री निवास भवन को सैनिटाइज और साफ-सुथरा करने के लिए कहा गया है. हमारे कर्मचारी अमरनाथ तीर्थयात्रा खत्म होने तक 24 घंटे ड्यूटी पर होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App