बंजार कालेज में एडमिशन शुरू

बंजार – महाविद्यालय बंजार के प्राचार्य डा. मंदीप शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार महाविद्यालय में सत्र 2020 व 2021 में बीए, बीएससी एवं बीकॉम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय  वर्ष  के  लिए ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष के नए दाखिले होंगे और द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के रोल ऑन दाखिले होंगे। छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट पर  दाखिला ले सकते हैं। सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने से पूर्व सभी अनिवार्य वास्तविक प्रमाण पत्रों  की फोटोज अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में संग्रह करें उसके बाद ही ऑनलाइन दाखिला फार्म भरें।  ऑनलाइन दाखिले की संपूर्ण प्रक्रिया को डा. रेणुका थपलियाल की निगरानी में पूरा किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया के सहज संचालन एवं छात्रों की दाखिले संबंधी समस्याओं को निपटाने हेतु एक हेल्पलाइन ग्रुप गठित किया गया है। जिसमें सहायक आचार्य अतुल चौधरी 82191-30742, डा. सुनील शर्मा 98057-42025,  दीप कुमार 94189-59044 प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक उपलब्ध रहेंगे एवं छात्रों की दाखिले संबंधित समस्याओं को हल करेंगे। विद्यार्थी दाखिले हेतु महाविद्यालय में न आएं, अगर दाखिले से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो हेल्पलाइन ग्रुप मोबाइल नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं।