बरठीं में जुए का खेल जोरों पर, लोग तंग

बरठीं – बरठीं व आसपास कें क्षेत्रों में प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण जुए का गोरख धंधा खूब फल फूल रहा है। बेरोजगार युवा व प्रौढ व्यक्ति इस गोरख धंधे को अपना कर पढ़ी-लिखी युवा पीढ़ी के करियर को बर्बाद करने पर पर तुले हुए हैं। स्थानीय समाजसेवियों ने पुलिस प्रशासन से इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह क्रिया है। समाजसेवियों नरेश सहोड, बसंत राम, सुंदर लाल, केडी गौतम आदि ने बताया कि शाम ढलते ही जुए के शौकीन बरठीं छोटा चौक, सुन्हाणी पंचायत घर के पास खुले मैदान में, ग्राम पंचायत छत के बाजार व ग्राम पंचायत बड़गांव सहित अन्य पंचायतों में बेखौफ स्थान पर इकट्ठे हो जाते हैं और बिना मेहनत किए हुए यह गोरखधंधा खूब फल फूल रहा है। उन्होंने बताया कि जुए से छात्रों पर इसका करियर तबाह हो रहा है। समाजसेवियों ने प्रशासन से इस पर शिंकजा कंसने की मांग की है। उधर, थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिल चुकी है। पुलिस गश्त लगा कर ऐसे जुआरियों की तलाश कर रही है।