बसारल झलाण के 39 गांवों को मिलेगा पानी

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

एचआरटीसी के उपाध्यक्ष ने दी जानकारी, योजना पर 11 करोड़ रुपए होंगे खर्च

नादौन-नादौन विधानसभा क्षेत्र के बसारल झलाण इलाके के 39 गांवों में अब पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। इस पेयजल योजना के लिए 11 करोड़ की राशि खर्च कर ब्यास नदी से पानी उठाया जाएगा और लोगों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। पूर्व विधायक और एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बताया कि बसारल झलाण क्षेत्र की गौना, भदरोल, करौर, अमलैहड़, झलाण, किटपल और बदारन पंचायतों के करीब तीन दर्जन से ज्यादा गांवों में पेयजल की गंभीर समस्या वर्षों से बदस्तूर जारी थी। इस समस्या से 39 गांव सीधे तौर पर प्रभावित थे। लोगों की मांग थी कि उन्हें इस समस्या से निजात दिलाई जाए। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने प्रदेश सरकार के समक्ष इस मुद्दे को वर्ष 2016 की विधायक प्राथमिकता में उठाया था। उन के व्यक्तिगत प्रयासों से इस योजना को अब स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि इस पेयजल स्कीम के लिए नाबार्ड द्वारा 11 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। और इस कार्य को जल्द शुरू किए जाने की तमाम औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इससे इलाके के लोगों की लंबे समय से चली आ रही पानी की कमी की समस्या से निजात दिलाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के शुरू होने पर पंद्रह हजार की आबादी को सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा। उधर झलाण बसारल क्षेत्र के लिए इस पेयजल योजना के स्वीकृत होने पर खुशी जताते हुए लोगों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री का आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App