बसोंं की कमी.. और लोगों में दोपहिया वाहन खरीदने की होड़, महिलाएं सबसे आगे, सड़कों पर ले रही प्रशिक्षण

By: Jul 2nd, 2020 1:01 pm

धीरा। धीरा की सड़कों पर सुबह-सवेरे इन दिनों दोपहिया वाहन चालकों को प्रशिक्षण लेते काफी संख्या में देखा जा रहा है । वैश्विक महामारी करुणा के प्रकोप के कारण उत्पन्न परिस्थिति के अनुकूल चलने के लिए अनलॉक में भी बसों के अभाव में लोगों विशेषकर महिलाओं ने भी दोपहिया निजी वाहनों को खरीदने व चलाने की प्रक्रिया शुरू की है । सड़कों पर काफी महिलाओं को वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेते देखा जा रहा है । उधर, एसडीम कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अमित राणा ने बताया कि अनलॉक के उपरांत ही एसडीम कार्यालय धीरा में 3 दर्जन के करीब दोपहिया वाहनों का पंजीकरण हो चुका है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App