बीबीएन में एक साथ 31 केस, सारा टेक्सटाइल में 20 कामगार संक्रमित, हर कोई सन्न

By: Jul 10th, 2020 12:05 am

बीबीएन – औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना के अब तक सबसे बड़े ब्लास्ट में एक साथ 31 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें 29 संक्रमित नालागढ़ के तहत भाटियां स्थित सारा टैक्सटाइल के क ामगार हैं, जबकि दो संक्रमित झाड़माजरी क्षेत्र के हैं, जिनमें एक 27 वर्षीय महिला व उसकी दो बर्षीय बेटी शामिल है। इन सभी के सात जुलाई को सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार शाम आइ, जिसमें इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। फिलहाल कोरोना के एक साथ 31 मामलों ने जहां बीबीएन में खलबली मचा दी है, वहीं प्रशासन व स्वास्थय विभाग भी सकते में आ गया है। टैक्सटाइल उद्योग के  संक्रमित पाए गए 21 से 49 बर्ष के इन 29 कामगारों में स्थानीय युवाओं के साथ साथ पंजाब, बिहार व यूपी के प्रवासी कामगार शामिल हैं, जो होम क्व वारंटाइन थे। बता दें कि टैक्सटाइल उद्योग में विगत तीन जुलाई को पहला कोरोना पॉजिटिव केस आया था, उस दौरान झारखंड निवासी प्रवासी कामगार संक्रमित निकला था। इसके बाद आठ जुलाई को इस उद्योग का बिहार रिटर्न मैनेजर व एक प्रवासी महिला कोरोना संक्रमित निकले। अब एक साथ 31 कामगरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से औद्योगिक नगरी में दहशत फैल गई है। प्रशासन ने संक्रमितों को कोविड लक्षणों के हिसाब से कोविड अस्पताल काठा व कोविड केयर सेंटर नालागढ़ शिफ्ट कर दिया है। नालागढ़ के भाटियां स्थित उद्योग के मैनेजर के खिलाफ पुलिस थाना नालागढ़ में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App