बीबीएन में कोरोना जांच के लिए भेजे 412 सैंपल

By: Jul 15th, 2020 12:10 am

बीबीएन-औद्योगिक कस्बे नालागढ़ में दहशत का सबब बन चुके सारा टैक्सटाइल उद्योग के कर्मचारियों के कोविड टेस्ट की कवायद दोबारा शुरू हो गई है। बता दें कि इससे पूर्व सारा टैक्सटाइल उद्योग के मैनेजर सहित 33 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। मंगलवार को प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए बीबीएन से 412 सैंपल जांच के लिए भेजे है, इनमें 167 सैंपल सारा टैक्स्टाइल के कामगारों के है। जानकारी के मुताबिक सीएचसी नालागढ़ के तहत 207 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए है। जिनमें एलआईसी बिल्डिंग में रह रहे सारा टैक्स्टाइल के 43 कर्मचारी, सारा टैक्सटाइल गेस्ट हाउस से 27, डिग्री कालेज के क्वारंटीन सेंटर से 60, बीएम जैन स्कूल में क्वारंटीन किए गए सारा टैकस्टाइल के 20 डायरेक्ट कांटेक्ट शामिल है। इसके अलावा 21 इली, 4 हैल्थ केयर वर्कर, 6 पुलिस कर्मी, बाहरी राज्यों से आए पांच पर्यटकों सहित 4 अन्य के सैंपल भी जुटाए गए है। ईएसआई झाड़माजरी के अंर्तगत मंगलवार को 56 सैंपल लिए गए, जिनमें कोरोना संक्रमित के सर्पंक में आए 33 लोगों सहित बाहरी राज्यों से आए 23 लोगों के सैंपल शामिल है। ईएसआई काठा के तहत बरोटीवाला क्वारंटीन सेंटर से 34 व कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए 12 लोगों के सैपल लिए गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App