बीबीएन में कोरोना का हमला, दस नए मामले

By: Jul 13th, 2020 12:22 am

कोरोना संक्रमित मां के बाद 12 वर्षीय बेटी भी निकली पॉजिटिव

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, रविवार को एक साथ दस लोग कोरोना का शिकार बने है। इन कोरोना संक्रमितों में कोरोना पॉजिटिव मां के संपर्क में आई 12 वर्षीय बेटी,बद्दी के दो उद्योगों स्पीनिंग उद्योगों के दो कर्मी, झाड़माजरी में बाहरी राज्यों से आए दो उद्योग कर्मी,मेहता कालोनी नालागढ़ में रह रहा एक 12 वर्षीय प्रवासी नालागढ़ के रख घनसोत में क्वारंटाइन तीन प्रवासियों सहित व नालागढ़ के वार्ड-आठ में रह रहा स्थानीय व्यक्ति शामिल है। इनके विगत दस जुलाई को सैंपल लिए गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट रविवार देर शाम आई जिसमें इनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर व कोविड अस्पताल काठा शिफ्ट कर दिया है। जबकि यह लोग जहां रह रहे थे उन जगहों को सेनेटाइज करते हुए सील कर दिया गया है।  इनमें नालागढ़ के वार्ड नंबर-तीन की एक 12 वर्षीय मासूम भी कोरोना संक्रमित पाई गई है, उक्त लड़की की मां जो कि सारा टैक्सटाइल में कार्यरत है विगत आठ जुलाई को कोरोना संक्रमित पाई गई थी । इसके अलावा 30 वर्षीय प्रवासी जो कि सात जुलाई को बिहार से बद्दी की एक स्पीनिंग मिल में काम के लिए आया था वह भी कोरोना संक्रमित निकला। बरोटीवाला के झाड़माजरी में मिक्सर मेंकिंग कंपनी लैम टेक की परमिशन पर छह जुलाई को मुरादाबाद यूपी से आए 26 व 28 वर्षीय दो प्रवासी कामगार भी कोरोना संक्रमित निकले है। नालागढ़ में इर्ंट-भट्ठे पर काम के लिए ठेकेदार के बुलाबे पर आठ जुलाई को बिहार से आए 27,24 व 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा नालागढ़ के ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए आया 12 वर्षीय प्रवासी जो कि दस जुलाई को मुरादाबाद से परिवार संग नालागढ़ आया था वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अतिरिक्त बद्दी स्थित अभिषेक गेस्ट हाउस में ठहरे विनसम टैक्स्टाइल उद्योग का एक 27 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित निकला है, बाहरी राज्य से आया था और इस गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन था। नालागढ़ के वार्ड नंबर आठ में कोरोना लक्षणों के मद्देनजर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल लिया गया था जो कि अब कोरोना संक्रमित निकला है। बता दें कि प्रशासन ने वार्ड नंबर-आठ को बीते शुक्रवार एक महिला के पंजाब में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App