भोरंज-तरक्वाड़ी में दस दुकानें सील

By: Jul 4th, 2020 12:19 am

भोरंज-उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत भोरंज में करोना के मरीजों द्वारा गृह संगरोध नियमों को तोड़कर भोरंज व  तरक्वाड़ी बाज़ार की लगभग 10 दुकानों में खरीददारी की है जिससे भोरंज प्रशासन से एसडीएम भोरंज ने 10 दुकानों को सील कर दिया है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत भोरंज में दिनांक एक जुलाई 2020 को दो व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उनके प्राथमिक संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की छानबीन करते समय यह पाया गया कि उक्त संक्रमित व्यक्तियों ने गृह-संगरोध के नियमों का उल्लंघन किया और बस्सी/तरक्वाड़ी में स्थित कुछ दुकान में भी गये थे। अतः शुक्रवार को एसडीएम भोरंज व पुलिस ने नोटिस के माध्यम से आदेश दिया है कि जिन दुकानों में करोना संक्रमित व्यक्ति गए हैं उन दुकानों को तुरंत साफ करके आगामी आदेशों तक बंद कर दें और सभी दुकानदार स्वयं गृह संगरोध की पालना करें। उक्त आदेशों की अवहेलना की सूरत में आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App