भुंतर एयरपोर्ट के लिए हवाई सेवा को प्रयास तेज

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने हवाई अड्डे का दौरा कर प्रबंधन के साथ किया मंथन

भुंतर-प्रदेश के सबसे पुराने कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर के लिए हवाई सेवा को बहाल करने के लिए प्रयास फिर से तेज हो रहे हैं। मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भुंतर एयरपोर्ट का दौरा किया है। इस दौरान उड़ान परिचालन के पुनः बहाली हेतु विमानपत्तन निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव के साथ विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में चर्चा के दौरान एयर एलाइंस के स्थानीय स्टेशन प्रबंधक भी उपस्थित रहे। बैठक में एयरपोर्ट निदेशक द्वारा हवाई सेवा की बहाली के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा उन्होंने सेवाओं को आरंभ करने में आ रही चुनौतियों के बारे में भी सांसद को अवगत करवाया। सांसद ने इस दौरान एयरपोर्ट के मसलों को केंद्र के सामने रखने की बात कही जिससे यहां पर हवाई सेवाओं को फिर से आरंभ किया जा सके। इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 से बचाव हेतु प्रबंधन द्वारा किए गए प्रयासों के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की। इस मौके पर पर एयरपोर्ट में तैयार की गई सस्ती हैंड सेनेटाइजर डिस्पेंसिंग मशीन का निरीक्षण किया तो इसे तैयार करने वाले कार्मिक होशियार सिंह को सम्मानित भी किया गया। बता दें कि भुंतर एयरपोर्ट के लिए हवाई सेवाओं को आरंभ करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गग्गल के लिए हवाई सेवाओं को आरंभ कर दिया है लेकिन भुंतर के लिए नियमित उड़ानों का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है। इसके अलावा यहां पर हैली टैक्सी सेवा को भी आंरभ करवा दिया गया था लेकिन वह भी ज्यादा नहीं चल पाई। लिहाजा अब यहां के लिए हवाई सेवा को आंरभ करवाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। एयरपोर्ट के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हवाई सेवाओं को आरंभ करने के लिए सांसद के साथ चर्चा हुई है और जल्द ही यहां के लिए सुचारू सेवा आरंभ होने की आस है।