नगरी गांव में बहरूपिए का कोरोना पर प्रहार; लोगों को दो गज की दूरी, मास्क और डिस्टेंस का पढ़ाया पाठ

By: Jul 2nd, 2020 1:00 pm

नगरी। आज संपूर्ण विश्व कोरोना विमारी से बचने के लिए लोगों को किसी न किसी तरीके से जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में नगरी गांव में आज दीपक कुमार निवासी राजस्थान जो कि बहरूपिया का कार्य करता है , ने यमराज का रूप धारण करके लोगों के मनोरंजन के साथ कोरोना बीमारी से बचने के उपाए बताए। यह बहरूपिया दो गज की दूरी बहुत जरूरी , घर से बाहर निकलने पर मुंह और नाक को मास्क से ढकना , सोसल डिस्टेंस , हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोना आदि जानकारी दे रहा था। बहरूपिया दीपक कुमार ने बताया कि इस कार्य की एसडी एम , पालमपुर से अनुमति ली गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App