बिलासपुर में 3673 सैंपल में 3562 की रिपोर्ट नेगेटिव

बिलासपुर –मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला से अब तक 3673 लोगों के सैंपल कोविड-19 के लिए लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए। उनमें से 3562 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 46 की रिपार्ट अभी तक पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि 65 सैंपल आज भेजे गए जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 30 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं 16 का ईलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक लोग बाहर से अपने-अपने घरों को आ रहें हैं। सभी की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है और जो रैड जोन क्षेत्र से आ रहे हैं उन्हें इंस्टीच्यूशनल क्वारनटाईन में रखा जा रहा है। पांच से सात दिनों के अंदर उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और नेगेटिव आने पर ही उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। उन्होंने होम क्वारंटाइन के बारे में दिशा निर्देश देते हुए बताया कि व्यक्ति को चाहिए कि वे हवादार एक कमरे में रहें। इसमें कि पृथक शौचालय साथ हो को प्राथमिकता दी गई है। अगर उसी कमरे में कोई दूसरा परिवार का सदस्य ठहरा हो तो वह आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी अवश्य बनाए रखें। घर के भीतर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, बच्चों व सह बीमारी वाले व्यक्ति दूर रहें।