बिलासपुर में दस…ऊना में दो पॉजिटिव

By: Jul 16th, 2020 12:22 am

नौ बिहार के मजदूर और एक घुमारवीं क्षेत्र की महिला निकली संक्रमित, लगातार बढ़ रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

बिलासपुर-जिला बिलासपुर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। जिला में एक साथ दस नए मामले सामने आए हैं। हालांकि जिला में कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर वापस भी लौटे हैं, लेकिन कोरोना का कहर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिला में 10 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके चलते जिला में कोरोना के अब 62 मामले हो गए हैं। जो दस नए मामले आए हैं उनमें नौ पुरुष और एक महिला है। कोरोना वायरस से संक्रमित दस मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 126 सैंपल आइजीएमसी शिमला जांन के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 122 नए सैंपल थे और चार सैंपल फॉलोअप सैंपल के थे। 122 में से 112 नेगेटिव रहे। वहीं, नए सैंपल में से दस नए मामले कोरोना पॉजिटिव के पाए गए हैं। वहीं, चार मामले फॉलोअप सैंपल के थे। इनमें से एक फालोअप सैंपल भी पॉजिटिव रहा है। इसके अलावा तीन के दोबारा सैंपल लिए जाएंगे। जो दस नए मामले आए हैं उनमें हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में होम क्वारंटाइन किए गए नौ मजदूर शामिल हैं। इसके अलावा एक घुमारवीं के निजी होटल में संस्थागत क्वारंटाइन की गई महिला है। कोरोना संक्रमण से पीडि़त दस मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 केयर सेंटर भेज दिया गया है। बता दें कि अभी तक 39 कोरोना संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद घर वापस लौट चुके हैं। वहीं, अब 23 एक्टिव मामले जिला में शेष हैं। उल्लेखनीय है कि जिला में अब तक कोई भी स्थानीय व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं आया है। जो भी लोग कोरोना संक्रमण के पाए गए हैं उन सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री बाहरी राज्यों से संबधित है। उधर, सीएमओ बिलासपुर डा. प्रकाश दड़ोच ने कहा कि 10 नए मामले कोरोना पॉजिटिव के पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि दस कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में उपचार के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 30 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से 25 सैंपल नेगेटिव रहे हैं।

 ऊना में दो और कोरोना की  चपेट में… 34 एक्टिव केस

ऊना-जिला ऊना से बुधवार को टांडा मैडिकल कालेज जांच के लिए 233 सैंपल भेजे गए। जिनमें 226 सैंपल नए व सात सैंपल फालोअप के लिए भेजे गए। देर सायं आई रिपोर्ट में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं। जबकि 224 सैंपल नेगेटिव रहे है। वहीं फालोअप के लिए भेजे सात सैंपल में से तीन की रिपोर्ट नेगटिव आ गई है। जबकि चार पुनः पॉजिटिव आए हैं। बुधवार को दो नए केस चिंतपूर्णी क्षेत्र के नारी गांव व मैहतपुर के वार्ड नंबर एक से सामने आए है। चिंतपूर्णी नारी का 28 वर्षीय आईटीबीपी जवान केरल से आया था। जिसे होम क्वारंटीन किया गया था। जबकि मैहतपुर के वार्ड नंबर एक का 39 वर्षीय युवक दुबई से लौटा था। इसे संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। दोनों के सैंपल विगत दिवस ही लिए गए थे। जोकि आज जांच के लिए भेजे गए थे। देर सांय आई रिपोर्ट में दोनों युवकों के सैंपल पॉजिटिव आ गए हैं। अब इन्हें कोविड केयर सेंटर खडड में शिफ्ट किया जाएगा। जिला ऊना को पिछले डेढ महीने से कोरोना वायरस से राहत मिलती नहीं दिख रही है। रोजाना नए केसिज आने से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं। जिला ऊना में अभी तक कोरोना रोगियों की संख्या 146 हो गई है। जबकि 112 लोग रिकवर हो चुके हैं। अभी जिला में 34 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा 10 कोरोना पॉजिटिव बाहरी राज्यों से आए थे। जिनमें पांच रिकवर हो चुके है। जबकि अब पांच रोगियों का उपचार खडड कोविड केयर सेंटर में चल रहा है।  गौरतलब है कि जिला ऊना में कोरोना वायरस ने खूब आंतक मचाया हुआ है। अभी तक अधिकतर बाहरी राज्यों से आए लोग ही कोरोना वायरस की चपेट में आए है। हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना पेशेंट रोगियों की कान्ट्रैक्ट लिस्ट ट्रेस कर सैंपलिंग का दौर तेज कर दिया है। रोजाना भारी संख्या में सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे है। नए केसिज आने के बाद जिला में कंटेन्मेंट जोन में भी इजाफा हुआ है। अभी तक जिला में 67 कंटेन्मेंट जोन बनाए जा चुके है। जिनमें 47 कंटेन्मेंट जोन डिनोटिफाईड हो चुके है। जबकि मौजूदा समय में 20 कंटेनमेंट जोन है। वहीं, सीएमओ,ऊना डा. रमन कुमार ने कहा कि ऊना जिला से बुधवार को 233 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेजे गए। जिनमें दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। इसके अलावा 224 सैंपल नेगेटिव रहे है। फालोअप के लिए भेजे गए सैंपल में तीन की रिपोर्ट नेगेटिव रही और चार की पुनः पॉजिटिव आ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App