बिलासपुर विधायन संयंत्र की जांच

By: Jul 14th, 2020 12:01 am

सबसिडी हड़पने के आरोपों को लेकर की जाएगी पड़ताल

शिमला- बिलासपुर में बागबानी विभाग के संयंत्र की स्थापना में सबसिडी की राशि हड़पने के आरोपों को लेकर सरकार ने जांच करने का निर्णय लिया है। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने इस संबंध में आरोप लगाए थे, जिस पर सरकार ने कमेटी बनाकर इसकी जांच करने को कहा है। विभाग इसके लिए उच्चाधिकारियों की कमेटी बनाने जा रहा है, जिसकी पुष्टि विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने की है। बता दें कि बागबानी विभाग से निलंबित किए गए कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बीते दिनों विभागीय सचिव के साथ साथ सरकार को भी बिलासपुर में विधायन संयंत्र लगाने के मामले में उपदान हड़पने को लेकर शिकायत की थी। फेडरेशन के नेता ने लिखित रूप में यह शिकायत दी है। उनका आरोप था कि विभाग के एक रिटायर आलाअधिकारी ने कुछ और अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर संयंत्र के लिए करीब एक करोड़ की रकम मंजूर की। एमआईडीएच के तहत लगने वाले संयंत्रों पर 50 फीसदी उपदान सरकार देती है। फेडरेशन के नेता का दावा है कि बिलासपुर में मंजूर किए गए संयंत्र की स्थापना नहीं हुई, मगर उपदान की राशि का भुगतान हुआ। उनका दावा है कि प्रदेश में साल 2015 से पहले का यह मामला है। लिहाजा विभाग व सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए। फेडरेशन के नेता विनोद कुमार ने निलंबन के बाद यह शिकायत की है। उन्होंने विभाग के एक अधिकारी पर खरीद में धांधलियों के आरोप लगाए हैं। बागबानी विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि शिकायत मिली है। विधायन संयंत्र की स्थापना के मसले पर जांच का फैसला लिया गया है। इस संबंध में जल्द ही कमेटी का गठन कर जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App