बिना दवाई नहीं जाएगा कोई रोगी

एनआर में स्किन स्पेशलिस्ट अदिति ढांटा दूर करेंगी मरीजों का मर्ज

बिलासपुर-बिलासपुर जिला मुख्यालय के समीप ही चांदपुर में स्थित एनआर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में अब मरीजों को ड्रामाटोलॉजी चिकित्सक (चरम रोग विशेषज्ञ) की सेवाएं भी मिलेंगी। इसका लाभ जिला बिलासपुर के मरीजों के अलावा अन्य जिलों के मरीजों को भी मिलेगा। हालांकि इससे पहले एनआर अस्पताल में मरीजों को अब तक सर्जरी एवं न्यूरो सर्जरी, मेडिसिन, ऑर्थो, चाइल्ड, आई व गायनी, ईनएनटी सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। जिसका लाभ न केवल स्थानीय जिला बल्कि अन्य जिलों से उपचार के लिए आने वाले मरीजों को भी मिल रहा है। वहीं, अब अस्पताल में डाक्टर अदिति ढांटा एमडी ड्रामाटोलॉजी, आईजीएमसी  ने ज्वाइन किया है। जोकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करेंगी। डा. अदिति ढांटा इससे पहले आईजीएमसी शिमला में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अब इनके अनुभव का लाभ यहां के मरीजों को लाभ मिलेगा। एनआर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल की एमडी पूजा पाल ने बताया कि अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अब ड्रॉमाटोलॉजी चिकित्सक डाक्टर अदिति ढांटा ने ज्वाइन कर लिया है। जोकि इससे पहले आईजीएमसी शिमला में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों की समस्या को ध्यान में रखते हुए अन्य और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास जारी हैं। ताकि अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीजों को किसी तरह की समस्या नहीं झेलनी पड़े। वहीं, मरीज अधिक जानकारी के लिए एनआर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल चांदपुर (बिलासपुर) के 9816142532, 9736514253 व 7807161466 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।