ब्लैकवुड ने जिताया विंडीज, चार महीने बाद हुए रोमांचक टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड पांच विकेट से हारा

By: Jul 13th, 2020 12:07 am

साउथंपटन – चार महीने बाद शुरू हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ। मैच के आखिरी दिन जेरमने ब्लैकवुड (86) की धमाकेदार पारी के दम पर विंडीज ने 200 रन का लक्ष्य पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर पांच विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भरपूर कोशिश की, लेकिन वह ब्लैकवुड को रोक नहीं पाए। रविवार को इंग्लैंड कदूसरी पारी में आठ विकेट पर 284 रन से आगे खेलते हुए 313 रन पर सिमट गया, जिससे विंडीज को मैच जीतने के लिए 200 रन का लक्ष्य मिला है, लेकिन मेहमान टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई और उसने लंच तक अपने तीन विकेट मात्र 35 रन पर गंवा दिए।

इसके बाद ब्लैकवुड और रोस्टन चेज ने मोचा संभाला। चेज 37 रन बनाकर आउट हुए। बाद में डॉरिच (20) ने ब्लैकवुड का साथ दिया। कप्तान होल्डर डॉरिच के आउट होने के बाद उतरे और ब्लैकवुड का सहयोग करते हुए टीम को जीत दिला दी। बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 और विंडीज ने 318 रन बनाए थे। विंडीज को पहली पारी में 114 रन की महत्त्वपूर्ण बढ़त मिली थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App