बुजुर्गों का हक मारा

By: Jul 25th, 2020 12:05 am

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा

पंजाब में बुढ़ापा पेंशन फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें यह जानकारी सामने आई है कि बुजुर्गों की पेंशन, जो कि लगभग 58-60 साल के उम्र के ऊपर के बुजुर्गों को सरकार की तरफ  से दी जाती है, इस पर 35 या इसके आसपास की उम्र के लोगों ने कंडली मारी है, जो कि संबंधित विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के भ्रष्टाचार को भी जाहिर करता है। इससे सरकारी खजाने को करोड़ों की चपत लगी।

अब सरकार इस घोटाले में संलिप्त भ्रष्ट सरकारी अफसरों, बाबुओं और अन्य भ्रष्ट लोगों के प्रति क्या सख्त एक्शन लेती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन यह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय है कि लालची लोगों ने बुजुर्गों के हक को भी हड़पने से गुरेज नहीं किया। यही नहीं, अगर केंद्र और राज्य सरकारें मुफ्त की दी जा रही सरकारी सेवाओं की निष्पक्ष जांच करें तो चकित करने वाले आंकडे़ सामने आएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App