सीबीएसई में छाए पाइनग्रोव स्कूल के मेधावी

सोलन-पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सीबीएसई की जमा दो की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सूबे में स्कूल का नाम रोशन किया है। विज्ञान और वाणिज्य संकाय में 69 छात्रों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 49 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया है।  वाणिज्य संकाय में कबीर सिंह बेदी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं विज्ञान संकाय में राहुल सोनी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की शोभा बढ़ाई है। विज्ञान संकाय में दूसरे स्थान पर राशी और अजयपाल ने 95.4 प्रतिशत अंक, तीसरे स्थान पर अश्नीत कौर ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित किए। इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में दूसरे स्थान पर कृष्णा गाबा ने 97.2 अंकों के साथ व तीसरे स्थान पर देवांश महेश्वरी ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ अपना कब्जा जमाया। यह उपलब्धि स्कूल के लिए विशेष महत्त्व रखती है क्योंकि छात्र वर्ष भर अन्य कई गतिविधयों में व्यस्त रहते हैं और किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं ले पाते। यह परिणाम छात्रों ने न केवल अपनी मेहनत बल्कि अपने गुरुजनों के अथक प्रयास एवं मार्गदर्शन के बलबूते पर प्राप्त किया है। इस परीक्षा परिणाम का एक और रोचक तथ्य यह रहा कि सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। पाइनग्रोव के सभी छात्र 91.95 प्रतिशत कक्षा औस्त प्राप्त करने में सफल रहे। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल के हैडमास्टर कैप्टन एजे सिंह ने मेधावी छात्रों को बधाई संदेश देते हुए कहा कि वे आगे चलकर भी मेहनत करते हुए नए आयाम स्थापित करें।