चार नाकों पर आठ जवान संभालेंगे मोर्चा

By: Jul 6th, 2020 12:20 am

सरकाघाट –उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत पपलोग के खरोह गांव में कोरोना का मामला सामने आने के बाद खरोह गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। पपलोग से खराह गांव की तरफ जाने वाली सड़क के दोनों सिरों पर दो नाके लगाए गए हैं, जबकि गांव की तरफ  जाने वाले दोनों रास्तों पर पुलिस का कड़ा पहरा लग गया है। पुलिस के आठ जवानों को इन नाकों पर तैनात कर दिया गया है। वहीं बफर जोन के दो गांवों खोबला और गरी में भी पुलिस ने गश्त शुरू कर दी है। यहां पर भी लोगों को बिना किसी आपातकालीन कारण के बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए वालंटियर की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों को परेशानी न हो। एसडीएम सरकाघाट ने कहा कि कंटेनमेंट जोन खरोह को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App