चबूतरा-ख्याह के ग्रामीणों को बांटे मास्क-सेनेटाइजर

By: Jul 9th, 2020 12:18 am

सुजानपुर-लोगों के सुख-दुख में शामिल होना न कभी पहले छोड़ा है, न भविष्य में कभी छोड़ेंगे। यह बात सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की चबूतरा एवं ख्याह पंचायत के दौरे पर कही। विधायक दोनों पंचायतों के ग्रामीणों से मिले और उन्हें मास्क सेनेटाइजर के साथ-साथ जूस वितरित किया। बताते चलें कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सुजानपुर विधायक ने बीते दो माह से मानवता और सेवा की राह पर चलते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक घर में पहुंचकर लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर तमाम चीजें वितरित किए हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सुरक्षित रहना और सुरक्षित करना दोनों उनके प्रथम कर्र्त्तव्य हैं। यही कारण है कि वह इलाके का जनप्रतिनिधि होने के नाते लगातार यह चीजें बांट रहे हैं। लगभग पूरी विधानसभा क्षेत्र में घूमने के बाद उन्होंने हर एक घर में पहुंचकर तमाम चीजें उपलब्ध करवाई हैं, ताकि लोग सुरक्षित रहें। इस मौके पर सुजानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष सपना कुमारी, पंचायत जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित रहे। पंचायत समिति अध्यक्ष ने बताया कि विधायक राजेंद्र राणा लगातार क्षेत्र में आते रहते हैं और सुख-दुख में शामिल होना उनका प्रथम कर्त्तव्य रहता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App