चैकडैम बनाया पानी उठाया… और लहलहा उठी सब्जियां

कृषि विभाग की योजनाएं किसानों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। इन योजनाओं का फायदा लेकर किसान एक तरफ अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर रहे हैं। वहीं आसपास सहित कई क्षेत्रों में लोगों को ताजी व हरी सब्जियां सस्ते रेटों पर उपलब्ध करवा रहे हैं। ऐसा ही कर दिखाया है सपड़ोह पंचायत के लोहारड़ा गांव के पठानिया परिवार ने।  रघुनाथ पठानिया, जगरूप पठानिया, राकेश पठानिया, निर्मल पठानिया व संजीव पठानिया ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों के मार्ग दर्शन में उन्होंने वर्ष 2018-19 में कृषि विभाग की जल से कृषि को बल योजना के तहत करीब पांच लाख रुपए की लागत से चैक डैम का निर्माण करवाया और वाटर लिफ्टिंग के तहत सब्जियां लगाने का कार्य शुरू किया। उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत 2019-20 में करीब चार लाख रुपए की लागत से टैंक का निर्माण करवाया और करीब 80 कनाल भूमि पर में सब्जियों का उत्पादन शुरू किया, जिसमें टमाटर, कद्दू, घिया, बैंगन, तरबूज, भिंडी, तोरी, पंडोल व खीरा लगाए गए। अब इस योजना के सुखद परिणाम सामने आए हैं।

रिपोर्टः कार्यालय संवाददाता हमीरपुर