चकाचक होगा ग्रांफू-काजा-सुमदो रोड

By: Jul 29th, 2020 12:20 am

रक्षा मंत्रालय ने जारी किए आदेश, बीआरओ जल्द शुरू करेगा मैटलिंग का काम

केलांग-चीन के साथ सीमा पर बने तनाव को ध्यान में रख अब स्पीति घाटी की सड़कों को भी चकाचक करने की योजना बनाई गई है। ग्रांफू-काजा-सुमदो सड़क को लेकर रक्षा मंत्रालय ने बीआरओ को विशेष निर्देश दिए हैं कि इस सड़क को जल्द से जल्द मैटलिंग का कार्य किया जाए, ताकि सेना के वाहनों को गुजरने में आने वाले समय में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। लिहाजा बीआरओ के उच्चाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय बोर्ड तक जाने वाली उक्त सड़क को चकाचक करने के लिए बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है। यहां बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में चीन सीमा के साथ लगते प्रदेश के उन सभी क्षेत्रों में जहां सड़कों को चकाचक करने के लिए आदेश दिए हैं, वहीं इन क्षेत्रों के लिए मास्टर प्लान भी तैयार किया है। बताया जा रहा है कि ग्रांफू-काजा-सुमदो सड़क भी इस मास्टर प्लान का ही हिस्सा है, जिसके तहत जल्द बीआरओ इस सड़क पर मैटलिंग का कार्य करने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ग्रांफू-काजा-सुमदो सड़क की पहचान ऑफ रोड ड्राइविंग के लिए की जाती है, लेकिन जल्द ही इस सड़क पर आपका सफर सुहावना होगा। बीआरओ इस सड़क पर मैटलिंग का कार्य जल्द शुरू करने की बात कह रहा है। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में ग्रांफू-काजा-सुमदो सड़क के उस हिस्से पर मैटलिंग का कार्य किया जाएगा, जहां पर आबादी वाले क्षेत्र हैं। इसके बाद इस सड़क का आगामी कार्य किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय सीमा तक जाने वाली ग्रांफू-काजा-सुमदो सड़क जहां सेना की दृष्टि से भी अति महत्त्वपूर्ण है, वहीं वर्तमान समय में सीमा पर चीन के साथ बने तनाव को ध्यान में रख रक्षा मंत्रालय ने अब यह निर्णय लिया है कि ग्रांफू-काजा-सुमदो सड़क को भी चकाचक किया जाएगा, ताकि आने वाले दिनों में इस सड़क का लाभ सेना को मिल सके। उधर, बीआरओ के ओसी सुमदो चेतराम मीणा का कहना है कि ग्रांफू-काजा-सुमदो सड़क को जल्द चकाचक किया जाएगा। इस सड़क पर मैटलिंग का कार्य शुरू करने की योजना बनाई गई है। यह सड़क सिंगल नेशनल हाई वे होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App