चंबा में भी होगी सीटी स्कैन-एमआरआई

By: Jul 10th, 2020 12:01 am

मेडिकल कालेज पंहुची टीएमसी की टेक्निकल टीम, आज होगी महत्त्वपूर्ण मीटिंग

कांगड़ा – चंबा मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा को शुरू करने के लिए डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा की टेक्निकल कमेटी चंबा पहुंच गई है। टीएमसी के रेडियोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. दिनेश सूद इस कमेटी के हैड है। वह शुक्रवार को कालेज प्रशासन, कंपनी व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस दौरान टेंडर प्रक्रिया को पूरी करने पर रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं, संबंधित कंपनी द्वारा लगाए गए कुछ आब्जेक्शंस को यह टेक्निकल कमेटी दूर करेगी। बता दें कि इससे पहले टीएमसी की टेक्निकल कमेटी दो बार चंबा कालेज का दौरा कर चुकी है। कमेटी के मुखिया डा. दिनेश सूद दोनों ही बार इन मशीनों के संचालन को लेकर पेश आने वाली दिक्कतों का निपटारा कर चुके हैं। इसके अलावा मशीनों के रखरखाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई। यहां बता दें कि गत छह माह से यह प्रोसेस जारी है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि शुक्रवार को चंबा में होने वाली इस महत्त्वपूर्ण बैठक में मशीनों के जल्द मश्ीनों की स्थापना व संचालन को हरी झंडी मिल सकती है व पिछले काफी समय से लटकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो सकती हैं। डा. दिनेश सूद ने बताया कि कंपनी द्वारा लगाए गए आब्जेक्शन दूर करने व टेंडर फाइनल होने के बाद इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि चंबा मेडिकल कालेज में करीब 12 करोड़ रुपए खर्च कर सीटी स्कैन और एमआरआई की मशीनें स्थापित होंगी। मेडिकल कालेज में स्थापित होने वाली सीटी स्कैन व एमआरआई मशीन नई तकनीक से लैस है। इसमें होने वाला एक्स-रे बिल्कुल साफ  नजर आता है। इससे मरीज की छोटी से छोटी बीमारी का आसानी से पता चल पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App