चंबा में आठ दवाओं के सैंपल भरे

By: Jul 4th, 2020 12:20 am

चंबा –स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनजातीय उपमंडल भरमौर के मेन बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में दबिश देकर मेडिकल स्टोर का औचक्क निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आठ दवाओं के सैंपल एकत्रित किए हैं। इन सभी सैंपलों को जांच हेतु कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही दवाओं की गुणवत्ता की सही जानकारी मिल पाएगी। यदि सैंपल गुणवत्ताहीन पाया जाता है तो संबंधित विक्त्रेता के विरुद्ध विभाग नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगा। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। दवा निरीक्षक चंबा राकेश कुमार की अगुवाई में टीम ने भरमौर बाजार में पहुंचकर मेडिकल स्टोरों में दबिश दी। इस दौरान विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया और दवाओं का क्त्रय-विक्त्रय संबंधी रिकार्ड भी खंगाला गया। कुछ अनियमितताएं पाए जाने पर विक्त्रेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। इस कार्रवाई के दौरान गुणवत्ता पर संदेह होने पर टीम ने आठ दवाओं के सैंपल एकत्रित किए। इनमें दो दर्द निवारक, दो एंटीबायोटिक, एक एंटी डायबिटिक, एक एंटी डायरियल, एक रक्तचाप और एक गैस्ट्रिक के सैंपल शामिल हैं। इन सभी सैंपलों को सील कर जांच के लिए कंडाघाट स्थित विभागीय प्रयोगशाला में भेज दिया है। उधर, दवा निरीक्षक चंबा राकेश कुमार ने बताया कि भरमौर बाजार में दबिश देकर मेडिकल स्टोरों से आठ दवाओं के सैंपल एकत्रित किए गए हैं। सैंपल रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही इनकी गुणवत्ता की सही जानकारी मिल पाएगी। स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App