चरस-चिट्टा सप्लायर्ज की संपत्ति सीज

By: Jul 11th, 2020 12:20 am

 कुल्लू पुलिस का खुलासा, 94 लाख 50 हजार की अवैध संपत्ति भी जब्त की

कुल्लू-कुल्लू पुलिस ने नशे को जड़ से खत्म करने के लिए लॉकडाउन के बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में इस बार प्रभावी कदम उठाते हुए इस वर्ष जनवरी से जून माह की अवधि में कुल 131 केस पंजीकृत किए, जो कि पिछले वर्ष इसी समयावधि में 69 केस दर्ज हुए थे। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस टीम ने कुल 110  किलो चरस बरामद की, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 43 किलो चरस बरामद हुई थी। साथ ही 278 ग्राम हेरोइन/चिट्टा  बरामद कर दस अफ्रीकन नागरिकों को दिल्ली से गिरफ्तार किया। कुल 13  विदेशी मूल के ड्रग्स स्मगलर्स को गिरफ्तार किया, जिनमें नाइजीरियन, रशियन, आइवरी कोस्ट, इजराइली व गांबियन मूल के विदेशी नागरिक शामिल हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में कोई भी विदेशी नागरिक ड्रग्स केस में गिरफ्तार नहीं हुआ था। साथ ही करीब 20 किलो पॉपी स्ट्रॉ, डोडा, 4.2 ग्राम एमडीएम, चार ग्राम कोकेन, सात एलएसडी पेपर बरामद किए, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ऐसी कोई बरामदगी नहीं हुई थी। इसके साथ ही इसी अवधि में चार चरस व चिट्टा सप्लायर्ज की फाइनांशियल इन्वेस्टिगेशन करके उनकी 94 लाख 50 हजार रुपए की अवैध संपत्ति भी जब्त की, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में शून्य थी। हालांकि नशा तस्करों की कुल एक करोड़ 35 लाख की संपत्ति जब्त की गई है। साथ ही पिछले 17 वर्षों में चरस की सबसे बड़ी खेप 42.05 किलो बरामद की, जिसमें मुख्य सप्लायर, ट्रांसपोर्टर, डीलर और खरीददार सभी को गिरफ्तार किया गया है। कुल्लू पुलिस रुस्तम प्रोजेक्ट के तहत नशे से प्रभावित युवाओं को मेन स्ट्रीम में लाने में भी भूमिका निभा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App