छात्र हो जाएं अलर्ट…सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर फर्जी नोटिस हुआ वारयल, बोर्ड साइट से लें जानकारी

By: Jul 9th, 2020 5:27 pm

नई दिल्ली— केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट्स की घोषणा को लेकर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है। इस नोटिस में बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख और समय की जानकारी दी गई है। इतना ही नहीं, इस नोटिस में सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी के नकली हस्ताक्षर भी किए गए हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 रिजल्ट्स की घोषणा को लेकर वायरल हो रहे इस फर्जी नोटिस में कहा गया है कि बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के नतीजे 11 जुलाई शाम चार बजे जारी करेगा। वहीं, कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा इसके दो दिन बाद 13 जुलाई को शाम 4 बजे की जाएगी। सीबीएसई की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने इस नोटिस को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा को लेकर ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। रिजल्ट को लेकर ऐसे किसी वायरल नोटिस पर भरोसा न करें। किसी तरह की जानकारी के लिए आप बोर्ड की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App