चीन को तिब्बत के पार भगाए भारत, तिब्बती राष्ट्रपति डा. लोब्सांग सांग्ये बोले, धोखेबाज डै्रगन का कोई भरोसा नही

By: Jul 8th, 2020 12:06 am

धर्मशाला  – निर्वासित तिब्बत सरकार के राष्ट्रपति डा. लोब्सांग सांग्ये का कहना है कि अब समय आ गया है, जब चीन को तिब्बत सीमा से पार तक भगाना होगा। तभी भारत की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, नहीं तो धोखेबाज चीन अपनी विस्तारबादी योजना के तहत हर बार आगे ही बढ़ता रहेगा। डा. सांग्ये ने कहा कि यह कहना गलत है कि चीन अपनी सीमा से भारत में कुछ किलोमीटर आगे घुस गया है। उन्होंने कहा कि चीन अपनी सीमा से 2.5 मिलियन स्क्वायर किलोमीटर से भी अधिक आगे घुस आया है और अब भारत सहित पड़ोसी देशों में घुसने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह भारत और चीन की सीमा है। डा. सांग्ये ने कहा कि यह चीन-भारत सीमा नहीं, तिब्बत और भारत की सीमा है और इसे ऐसा ही कहा जाना चाहिए। जब भारत स्वयं ही भारत और चीन की सीमा कहेगा तो चीन के कब्जे पर मुहर लगाने के बराबर होगा। उन्होंने कहा कि चीन को 3500 किलोमीटर पीछे जाने की बात कहनी होगी। तभी चीन को पता चलेगा कि वह कितना आगे आ चुका है। उन्होंने कहा कि अरूणाचल के सीएम ने सबसे बेहतर स्टेटमेंट दी है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा है कि चीन तिब्बत सीमा से आगे निकलकर भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। चीन ने तिब्बत को हड़पने के लिए हमेशा प्रयास किए हैं। 1962 में भी चीन ने ऐसा ही किया था। ऐसे में भारत को देखना होगा कि अब भी सहयोग से चलना है या फिर मुकाबला करना है। अमरीका और यूरोप मुकाबला कर रहे हैं। भारत को भी अब यह पक्ष चुनना होगा। दुनिया भर के देश अब इकट्ठा हो रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन करने का दबाब बना रहे हैं। भारत को सभी लोकतांत्रिक देशों से मिलकर चीन को भी लोकतंत्र की राह पर चलने के लिए दबाब बनाना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App