छात्राओं ने चमकाया मोनिका नर्सिंग अकादमी का नाम

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

हमीरपुर-कम्युनिटी हैल्थ आफिसर्ज की लिखित परीक्षा में मोनिका नर्सिंग अकादमी से प्रशिक्षण ग्रहण कर ही छात्राओं ने बाजी मारी है। दस छात्राओं ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर न सिर्फ संस्थान बल्कि अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उत्तीर्ण छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अकादमी प्रबंधकों के बेहतर प्रबंधन को दिया है। गत 19 जनवरी 2020 को स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश के कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्ज की नियुक्तियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसमें हमीरपुर स्थित मोनिका नर्सिंग अकादमी में शिक्षा/प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे दस नर्सिंग प्रशिक्षार्थियों ने इस परीक्षा में सफल होकर अकादमी का नाम रोशन किया है। संस्थान की प्रबंधक मोनिका शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षार्थियों ने जहां संस्थान का मान-सम्मान बढ़ाया है। वहीं, अपने माता-पिता का नाम भी रोशन किया है। इस संस्थान में इस समय भी 150 से अधिक बच्चे नर्सिंग की ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहे हैं। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा घोषित नर्सिंग परीक्षा जो संभावित छह अगस्त 2020 को अपेक्षित है की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अकादमी प्रदेश की पहली ऐसी संस्था है, जो नर्सिंग के क्षेत्र में अपना भरपूर योगदान सर्वसाधारण को प्राप्त करवा रही है। यह संस्थान परिक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य व सफलता के लिए कृतसंकल्प है तथा निकट भविष्य में भी अपनी इस गतिविधियों के माध्यम से जनसाधारण के योगदान व सहयोग की अपेक्षा करता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App