छात्रों ने जानी हिमालयन नेशनल पार्क की बारीकियां

वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने ऑनलाइन की कुल्लू-मंडी के स्टूडेंट्स के साथ चर्चा

मनाली –वन्य प्राणी विभाग ने सोमवार को अपने सभागार में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल्लू-मंडी जिला के छात्रों संग वन्य जीव संरक्षण विषय पर चर्चा की। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल्लू-मंडी जिला के विद्यालयों के छात्रों को ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कुल्लू में वन्य जीव संरक्षण बारे जानकारी दी गई तथा वन्य प्राणी के संरक्षण को लेकर छात्रों से सुझाव भी मांगें। स्कूल के छात्रों ने ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में रह रहे वन्य जीव प्राणियों की विस्तृत जानकारी जुटाई तथा विलुप्त हो रहे जीव प्राणियों के संरक्षण को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान छात्रों ने अधिकारियों से कुछ सवाल भी पूछे। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के अधिकारियों सहित वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए।  इस दौरान वन मंत्री द्वारा ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कुल्लू और मंडी,कुल्लू जिला की वाइल्ड लाइफ  सेंक्चरियों की जानकारी पर बनी डॉक्यूमेंट्री का भी विमोचन किया। वन मंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वन्य प्राणी विभाग जीव-जंतुओं के संरक्षण में बेहतर काम कर रहा है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के छात्रों को वन्य जीव-जंतुओं की जानकारी दी जाए और जीव-जंतुओं के संरक्षण में उनका भी सहयोग लिया जाए। इस दौरान उन्होंने ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क सोसायटी के कर्मचारियों को 7500 बोनस भी वितरित किया। मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क सोसायटी के कर्मचारियों को 7500 रुपए बोनस तथा इनके मानदेय को 6200 से बढ़ाकर 8200 रुपए कर दिया है।