छह दिन में कोरोना के 116 नए केस

By: Jul 15th, 2020 12:22 am

बीबीएन बना कोरोना हॉट स्पाट, काठा स्थित रिगले इंडिया उद्योग के 61 कर्मचारी पॉजिटिव,नालागढ़ के वार्ड-7 की

बुजुर्ग महिला, जेबीएम उद्योग की कामगार भी संक्रमित

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना के  लगातार बढ़ते मामलों ने क्षेत्रवासियों का सुख चैन छीन लिया है। दरअसल  एक दिन के अरसे में ही कोरोना पॉजिटिव के 69 मामले सामने आने के बाद से औद्योगिक क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बीबीएन में पहली मर्तबा एक दिन में कोरोना के इतने केस आए है। आंकड़ों पर गौर फरमाए तो पता चलता है कि बीतें पांच दिनों में ही यहां कोरोना के 116 नए केस आ चुके है, बीबीएन में  कोरोना के कुल मामले बढ़कर 218 व एक्टिव केस का आंकड़ा 134 तक पहुंच गया है। हालात यह है कि कोरोना की वजह से उद्योगों में कार्यरत कामगारों सहित स्थानीय बाशिंदे खौफ के साए में जी रहे है। यहां उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार व मंगलवार को बीबीएन में कोरोना के 71 केस सामने आए है। सोमवार शाम को पहले 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे फिर देर रात 48 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं मंगलवार शाम को दो नए मामले सामने आए है। यह दोनों रिगले उद्योग के कर्मचारी है। इससे पहले सोमवार आए 69 कोरोना संक्रमितों में से 59 लोग बद्दी के काठा स्थित रिगले इंडिया उद्योग के ही कर्मचारी है और 25 से 54 वर्ष के यह सब आठ जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए इसी कंपनी के एक कर्मचारी के संर्पक में आए थे। मल्टीनेशनल कंपनी रिगले इंडिया के अब तक कुल 61 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है। इसके अलावा सारा टैक्सटाइल उद्योग के दत्तोवाल स्थित आर्दश कालोनी में रह रहे कर्मचारी सहित उसके परिवार के चार सदस्यों के साथ साथ बद्दी के बिल्लांवाली में कोरोना संक्रमित में आने से उसका 11 वर्षीय बेटा व एक पड़ोस की महिला भी पॉजिटिव पाई गई है। मंगलवार देर रात पॉजिटिव पाए गए लोगों में चार नालागढ़ क्षेत्र के है, जिनमें नालागढ़ के वार्ड नंबर- सात की 64 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके अतिरिक्त नालागढ़ के चौकीवाला स्थित जेबीएम उद्योग की एक 38 वर्षीय महिला कामगार जो कि राजपुरा गांव में रह रही थी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। नालागढ़ के नंगल निवासी 29 वर्षीय महिला और विगत छह जुलाई को रांची (बिहार) से नालागढ़ आए नंड़ निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाए गए है।  एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि बीते दो दिनों में बीबीएन क्षेत्र में कोरोना के 71 केस आए हैं। इनमें बद्दी के काठा स्थित रिगले इंडिया इंडस्ट्री के 61 कामगार है ,जबकि दो बद्दी के बिल्लावाली , एक नालागढ़ के वार्ड नंबर-सात, दतोवाल में रह रहे कर्मचारी का पुरा परिवार, राजपुरा की एक महिला जो कि जेबीएम उद्योग में कार्यरत थी और नंगल की एक महिला पॉजिटिव आई थी। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के साथ साथ,कांटैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App