छह महीने में 117 आपराधिक गैंग बेनकाब

By: Jul 13th, 2020 12:05 am

कोरोना काल में हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 346 लाख 80 हजार की चोरी की संपत्ति जब्त

पंचकूला –जहां हम कोरोना के भय से अपने घरों में दुबके रहे, वहीं पुलिस ने न केवल कोरोना से हमें घरों में रख जंग लड़ी। साथ ही हरियाणा पुलिस द्वारा क्राइम की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए 2020 के प्रथम छह महीने में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने 117 अपराधिक गिरोह का पर्दाफाश किया, जो राज्य में सक्रिय थे। जिन पर डकैती, लूटपाट, सेंधमारी व चोरी जैसी विभिन्न जघन्य वारदातों के लिए जिम्मेदार होने का संदेह था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, स्पेशल टास्क फोर्स सहित सभी फील्ड इकाइयों ने निरंतर कार्रवाई कर अपराध को कम करने के लिए अपराधिक गिरोहों के खिलाफ प्रयास तेज किए। जिससे विभिन्न कुख्यात और खूंखार अपराधियों को सलाखों में भेजने के वांछित परिणाम हासिल हुए। एक व्यापक रणनीति के परिणामस्वरूप पुलिस ने राज्य में डकैती में शामिल तीन गैंग, लूटपाट में 11, सेंधमारी में 23, चोरी में 43 और कई अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल 37 गैंग सहित कुल 117 आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश किया। जनवरी से जून, 2020 के बीच चली कार्रवाई के तहत इन आपराधिक गिरोह के 409 सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ पूछताछ के आधार पर 633 आपराधिक मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया गया है। इसके अतिरिक्तए गिरफ्तार सदस्यों से 346 लाख 80 हजार रुपये की चोरी की संपत्ति भी बरामद की गई है।

अवैध हथियार भी जब्त

अवैध हथियारों की बरामदगी की बात करें, तो इस दौरान कुल 625 पिस्तौल, 25 रिवाल्वर, 1296 कारतूस और 37 चाकू भी बरामद किए गए हैं। अतिरिक्त डीजीपी ने कहा कि राज्य पुलिस बल द्वारा गृह मंत्री अनिल विज के कुशल मार्गदर्शन तथा डीजीपीए हरियाणा मनोज यादव की देख-रेख में निरंतर अपराध दर को कम करने के साथ कुख्यात और अन्य अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के सफल प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी निरंतर कार्रवाई के परिणामस्वरूप राज्य में ओवरऑल क्राइम ग्राफ  में लगातार गिरावट देखी जा रही है। श्री विर्क ने कहा कि खूंखार अपराधियों और अपराध सिंडिकेट के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App