छह ने कोरोना से जीती जंग, सात नए केस

By: Jul 6th, 2020 12:22 am

हमीरपुर-जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का क्रम लगातार जारी है। रविवार शाम को प्राप्त फॉलोअप रिपोर्ट में छह मरीज नेगेटिव पाए गए हैं। ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थापित समर्पित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला में रविवार शाम तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 184 तक पहुंच गई है।  उन्होंने कहा कि चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लगातार कार्य कर रहे अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों और मरीजों के दृढ़ संकल्प एवं सहयोग से ही यह संभव हो रहा है। इसके लिए ये सभी लोग बधाई के पात्र हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि रविवार को ठीक हुए लोगों में गांव टकरूं डाकघर ग्वालपत्थर उपमंडल नादौन के 47 वर्षीय व्यक्ति, टौणी देवी तहसील की ग्राम पंचायत उहल के गांव ननोट के 26 वर्षीय युवती, गांव सम्मू डाकघर तरक्वाड़ी का दस वर्षीय बच्चा, गांव खैरी का 22 वर्षीय युवक, गांव ढोग डाकघर जाहू के 53 वर्षीय व्यक्ति और गांव छनेड़ डाकघर थाना की नौ वर्षीय बच्ची शामिल है। फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें घर भेजने के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

ऊना-जिला ऊना में कोरोना वायरस ने रविवार को तहलका मचाया है। एक दिन की राहत के बाद ऊना में आज फिर एक साथ सात नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं। इनमें ऊना शहर के वार्ड नंबर सात से चार नए केस सामने आ गए हैं। वार्ड नंबर सात से अब कुल चार कोरोना पॉजिटिव रोगी हो चुके हैं, जबकि भलौण गांव से एक, नैहरियां से एक, अपर कोटलां से एक, जिला ऊना में ही बिहार से लौटा एक प्रवासी भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया हैं।  ानकारी के अनुसार भलौण का 40 वर्षीय कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था, जिसे प्रशासन द्वारा संस्थागत क्वारंटीन किया गया था। गत दिवस ही इसका सैंपल लिया गया था, जो आज पॉजिटिव आ गया गया है। इसके अलावा ऊना शहर के वार्ड नंबर सात में 16, 21, 30 व 32 वर्षीय तीन प्रवासी युवक एक साथ कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। वार्ड नंबर सात में दो दिन पहले ही एक व्यक्ति कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है, जो कि बिहार से लौटा था। उसके संपर्क में आने उक्त चारों युवकों के सैंपल लिए गए थे। इसे अलावा नैहरियां गांव के 32 वर्षीय युवक के सैंपल भी कान्टैक्ट ट्रेसिंग के चलते लिया गया था। जोकि अब पॉजिटिव आया है। अपर कोटला के 41 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उक्त व्यक्ति का सैंपल भी कान्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लिया गया था। इसके अलावा गोंदपुर बनेहड़ा के सैनिक की फॉलोअप कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब इसे घर भेजा जाएगा।  जिला ऊना से रविवार को कुल 170 सैंपल जांच के लिए भेज ेगए थे। जिनमें 169 नए व एक फालोअप सैंपल शामिल था देर सांय आई रिपोर्ट में 161 सैंपल नेगेटिव रहे है। फालोअप सैंपल भी नेगेटिव हुआ है। वहीं सात कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App