छुट्टी आए जवान ने गोशाला में जमाया डेरा

महाराष्ट्र से लौटे सीआरपीएफ जवान परिजनों से रह रहा दूर

जवाली-जिला कांगड़ा के फतेहपुर उपमंडल  के तहत पंचायत कुटवासी के वार्ड नंबर चार से संबंधित सीआरपीएफ  जवान ने पशुशाला में अपने आप को क्वारंटाइन कर मिसाल पेश कर दी। बता दें कि उक्त पंचायत के उक्त वार्ड का दीप गुलेरिया  पुत्र खुशी राम गुलेरिया कोरोना वायरस के लिहाज से सबसे हॉट क्षेत्र महाराष्ट्र के मुंबई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कार्यरत था,  जो कि पांच जुलाई शाम को ही अपने घर आया था। घर पहुंचते ही उसने अपने आप को घर की बजाए साथ ही बनाई गई पशुशाला में क्वारंटाइन कर लिया, ताकि परिवार वाले निश्चियंत होकर रह सके।  सीआरपीएफ जवान दीप गुलेरिया ने बताया जब से वे आया है, तब से अपने परिवार से सिर्फ  दूर से ही मिल पाया है। कोरोना वायरस के चलते उसने गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए उसने अपना बिस्तर पशुशाला में ही लगाना बेहतर समझा।  उन्होंने बाहरी राज्यों खासकर हॉटस्पॉट क्षेत्रों से घर आने वाले लोगों से अपील की कि वे भी गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए अपना, अपने परिवार व समाज की सुरक्षा के दायित्व का पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निर्वाहन करें।