चीन के सुपरस्टार शटलर लिन डैन ने अंतरराष्ट्रीय करियर को कहा अलविदा, पांच बार रहे वर्ल्ड चैंपियन

By: Jul 4th, 2020 1:51 pm

नई दिल्ली— चीन के सुपरस्टार शटलर लिन डैन ने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। दो बार के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और पांच बार के वल्र्ड चैंपियन इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की। सुपर डैन के नाम से मशहूर दुनिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाडिय़ों में शुमार लिन डैन का 20 साल लंबा शानदार करियर रहा। इस शटलर ने साल 2000 में खेलना शुरू किया था और 2008 तथा 2012 ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने छह बार प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप जीती। लिन डैन ने 28 लिन की उम्र तक सुपर ग्रैंड स्लैम पूरा कर लिया था, जिसमें बैडमिंटन की दुनिया के सभी नौ प्रमुख खिताब शामिल हैं। चीन के सोशल मीडिया वीबो पर डैन ने लिखा कि 2000 से 2020, 20 साल बाद मुझे अपनी राष्ट्रीय टीम को अलविदा कहना पड़ रहा है। इस बारे में बात करना बड़ा मुश्किल है। घातक कोरोना वायरस के कारण तमाम बैडमिंटन आयोजन पर फिलहाल विराम लगा हुआ है। चीनी बैडमिंटन एसोसिएशन के मुताबिक लिन डैन ने कुछ दिन पहले फॉर्मल रिटायरमेंट एप्लीकेशन जमा कर दिया गया। लिन डैन ने 2006, 2007, 2009, 2011 और 2013 वल्र्ड चैंपियनशिप में खिताब जीते। उन्होंने 2005 और 2006 में लगातार वल्र्ड कप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने ओलिंपिक गेम्स, वल्र्ड चैंपियनशिप, बैडमिंटन वल्र्ड कप, थॉमस कप, सुदीरमन कप, सुपर सीरीज मास्टर्स फाइनल, ऑल इंग्लैंड ओपन, एशियन गेम्स और एशियाई चैंपियनशिप में खिताब जीते और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App